एकलव्य समाज पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस समारोह

लखनऊ संवाददाता

 एकलव्य समाज पार्टी का 17 वां स्थापना दिवस समारोह पार्टी कार्यालय ओ.सी.आर.विधान सभा मार्ग लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई जिलों के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पदाधिकारीगण की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर निषाद समुदाय का सबसे बड़ा मुद्दा निषाद आरक्षण को लागू कराना है। परंतु कुछ असामाजिक इस भोले-भाले समाज को धोखे में रखकर बड़ा बड़ा सम्मेलन समाज का कराया और उस के मुद्दे को देश व प्रदेश सरकार के सामने रखने की बात पर अपने पांव पीछे खींच लिया तब वे अपने स्वार्थ सिद्धि करने में लग गए जिससे समाज को बहुत पीड़ा हुई। ये धोखेबाज बरगलाने वाले कोई और नहीं सत्ता के दलाल बन कर समाज को बरगलाने का कार्य किया है। समाज के नाम पर पैसा बटोरने में लग गए समाज जस का तस वही आज भी खड़ा मूक दर्शक बन कर रह गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष  चंद्रशेखर निषाद ने कहा, जब उत्तर प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव, आगरा आदि कई जिलों में भारत सरकार के गजट 1961 में निषाद मल्लाह मांझी सरकार को एस.सी. में माना गया है, तो उन्हें तहसील या जिलाधिकारी स्तर से एस.सी. प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है। जबकि उनके स्तर से कहा जाता है कि ये जातियां ओ.बी.सी. में है, तो सरकार का गजट क्यों जारी किया गया था। यहां पर यह भी बताना चाहता हूं कि हमारे देश का संविधान एक, देश का कानून एक व नागरिक एक तो हमारे -साथ भेदभाव क्यों? हमारे देश के 18 प्रदेशों में निषाद कश्यप बिंद मल्लाह को एस.सी. में रखा गया है। और उत्तर प्रदेश में ओ.बी.सी. में रखकर उनके हक अधिकार को वर्षों से लूटा जा रहा है। इससे समाज में बहुत आक्रोश है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर निषाद समुदाय से एकलव्य पार्टी वादा करती है कि निषाद आरक्षण मुद्दा सर्वप्रथम एकलव्य समाज पार्टी ने उठाया था और उस मुद्दे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। जब तक निषाद समुदाय को आरक्षण मिल नहीं जाता तब तक पार्टी चैन से नहीं बैठेगी ना किसी से समझौता करेगी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार से एकलव्य समाज पार्टी मांग करती है की वर्षों से लंबित पड़े निषाद आरक्षण मुद्दे को हल कर सरकार निषाद समुदाय को भी जीने का अधिकार मुहैया कराए नहीं तो एकलव्य समाज पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश व देशभर जन जागरण अभियान चलाकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनायेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप  जे.एम दयाल राष्ट्रीय महासचिव, अनुज गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, अनिल कुमार वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, विनय सिंह राष्ट्रीय सलाहकार, सुरेन्द्र मोहन गांधी, प्रदेश अध्यक्ष, राकेश मणि पाण्डेय, प्रदेश महासचिव, संजय कश्यप प्रदेश सचिव, नरेंद्र कश्यप प्रदेश संयोजक, रामू निषाद जिला अध्यक्ष लखनऊ, अवधेश कश्यप नगर अध्यक्ष लखनऊ, राम प्रसाद निषाद जिला अध्यक्ष श्रावस्ती, सतनाम निषाद जिला अध्यक्ष बाराबंकी, विशाल निषाद सभासद पट्टी वार्ड बाराबंकी, इंदु देवी कश्यप जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लखनऊ, नंदीप सिंह चौहान, अभिषेक गुप्ता, सनी जोशी, अर्पित कश्यप, प्रद्युम्न, ईशान सिंह, प्रदीप शर्मा, योगेश आदि मुख्य पर  उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post