देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

 लखनऊ संवाददाता

लखनऊ। देश के यशश्वी  प्रधान मंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन बुद्धा ऑडिटोरियम हाल ,गोमती नगर में   संपन्न हुआ। कार्यक्रम आयोजन   सुनील दत्त त्रिपाठी  (को फाउंडर इनीमीनेंस यूथ पाॅवर एवं एकर्षि फाउंडेशन ) ,सह आयोजक राजीव मिश्रा एवम कार्यक्रम संयोजक कवियत्री  शशि श्रेया के कुशल संचालन में आयोजित किया गया जिसमें पूर्व जल शक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह, विधायक एमएलसी पवन सिंह चौहान ,  प्रशांत भाटिया आरएसएस संपर्क प्रमुख अवध प्रांत, राजीव मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सभी का उद्बोधन हुआ जिसके बाद प्रख्यात कवि डा विष्णु सक्सेना, पार्थ नवीन , प्रख्यात मिश्रा ,शर्मेश शर्मा ,मुकुल महान ,नीरज पांडे , अशोक अग्निहोत्री द्वारा बहुत सुंदर कविता पाठ हुआ।  प्रधानमंत्री को समर्पित किये गये कार्यक्रम में लोगों का जबरदस्त जोश देखने को मिला कार्यक्रम देर रात  तक चलता रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post