शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महापौर ने गुरु महाराज के चरणों में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद

 लखनऊ संवाददाता

आज लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने गुरुद्वारा नाका हिंडोला पहुंचकर गुरु महाराज के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने उन्हें गुरु घर का सम्मान सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।उसके उपरान्त महापौर महोदया  का खालसा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सरदार वीरेंद्र सिंह   ने उन्हें पुष्प भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर बोलते हुए महापौर ने शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा ही एक सुंदर और अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए स्कूल में आने वालों बच्चों का भविष्य तैयार होता है जिससे वह देश का एक अच्छा नागरिक बनकर अच्छे पदों पर जैसे सेना में, आई पी एस, आई ए एस एवं उच्च पदों पर रहकर समस्त देशवासियों को विश्व में गर्व महसूस करवाता है। माता-पिता के संस्कारों एवं आपके द्वारा दिए गए शिक्षण और संस्कारों द्वारा ही यह संभव है। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सरदार सतपाल सिंह मीत ने कहा कि शिक्षक न केवल छात्रों का भविष्य बनाते हैं बल्कि शिक्षक कार्यों से देश के भविष्य को भी उज्जवल बनाते हैं शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महापौर जी ने आकर शिक्षकों का जो सम्मान बढ़ाया है और सम्मानित किया है उससे अध्यापकों में उत्साह बढ़ेगा और वह ज्यादा समर्पित ढंग से  का कार्य करेंगे और छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाने में की जान से प्रयत्न करेंगे।महापौर ने यह भी कहा कि लाल कुआं रोड पर स्थित कूड़ा घर को शीघ्र ही नई जगह चिन्हित करके वहां पर स्थानांतरित किया जाएगा ताकि लाल कुआं रोड पर आवागमन सुगम हो सके।महापौर के साथ लाल कुआं वार्ड के पार्षद सुशील कुमार तिवारी पम्मी भी मौजूद थे जिनको भी गुरु घर का सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post