सरकार पेंशनरों को छठे वेतनमान का एरियर और मुफ्त चिकित्सा सुविधा तत्काल दे

 संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ, 20 सितंबर  ईपीएस95 और सेवानिवृत्त स्टेफको समिति के संयुक्त तत्वावधान में आवश्यक वस्तु निगम के गोखले मार्ग स्थित मुख्यालय सभागार में एक सभा संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राज शेखर नागर अध्यक्ष द्वारा की गई।सभा में पदाधिकारियों ने कहा कि  एक ओर  केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन  में बढ़ोत्तरी नही की  जा रही है वहीं  दूसरी ओर पेंशनरों की आर्थिक बदहाली  के  बावजूद  राज्य  सरकार छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स के भुगतान के आदेश नही पारित कर रही है जबकि  अपने  एरियर्स को  पाने की अधूरी आस लिए  कई पेंशनर  प्रतिदिन  परलोक सिधार रहे हैं। निगमों की कार्यरत यूनियनों द्वारा इस सम्बंध में कोई पहल न किए जाने पर रोष जताया गया और निर्णय लिया गया कि सरकार ,प्रशासन और प्रबंध तंत्र को कई प्रतिवेदन पूर्व में दिए जा चुके है अगर इसके भुगतान का शीघ्र आदेश नहीं जारी किए जाते हैं तो विवश होकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा। सेवानिवृत्त स्टेफको समिति के महामंत्री राजीव भटनागर ने कहा कि मुफ्त चिकित्सा सुविधा के अभाव में पेंशनर इतनी कम पेंशन में  अपना इलाज भली भांति नही करा पाते है, निगम के पेंशनरों को भी पं दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से की जा चुकी है इसलिए मानवीय आधार पर  सरकार तत्काल निर्णय लेकर पेंशनरों को राहत प्रदान करे। वक्ताओं ने उच्च पेंशन के लिए ईपीएफओ को  ऑनलाइन भेजे गए आवेदन को  30 सितंबर अंतिम होने के बावजूद निगमों द्वारा संस्तुति कर अभी तक न भेजे जाने पर घोर आपत्ति व्यक्त की। सभा को पी के श्रीवास्तव,  एन सी सक्सेना,उमाकांत  सिंह,राजीव पांडे, संतोष मिश्रा, दिलीप पांडे, आर एस राठौर, सतीश श्रीवास्तव, काजिम रजा, नरेंद्र पांडे, बशीर अहमद,  विजय साहू, हनुमान यादव आदि ने भी संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post