लखनऊ के ट्रामा सेंटर में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी भीम सिंह को पुलिस द्वारा पकड़ कर ले जाने के विरोध में लखनऊ के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के नेताओं ने दिखाई नाराजगी

 संवाददाता लखनऊ

लखनऊ के ट्रामा सेंटर में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी भीम सिंह को पुलिस द्वारा पकड़ कर ले जाने के विरोध में लखनऊ के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के नेताओं ने दिखाई नाराजगी अभिमन्यु यादव अध्यक्ष , महामंत्री सुजीत कुमार केजीएमयू एम गुप्ता अध्यक्ष बलरामपुर हॉस्पिटल पहुंचे चौक थाने जिसमें भारी संख्या में संविदा कर्मचारी भी रहे उपस्थित अभिमन्यु यादव अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आए दिन रोड पर अवैध रूप से खड़ी एंबुलेंस वाले लोगों को परेशान करते हैं आज हमारे यहां का कर्मचारि  जो डेड बॉडी बाहर छोड़ने गया तो वहां पर एंबुलेंस वाले बॉडी को अपनी तरफ खींचने लगे और उसके बाद लड़ाई करने लगे कर्मचारियों ने उसका विरोध किया तो कर्मचारी से भी हाथापाई और लड़ाई करने लगे कुछ देर बाद वहां पुलिस आई तो पुलिस ने दोनों एंबुलेंस वाले के साथ संविदा कर्मचारी को भी थाने ले गई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि यह बहुत गलत बात है इस तरह कर्मचारियों के साथ अत्याचार होगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और जल्द से जल्द अगर हमारे कर्मचारी को छोड़ नहीं गया तो शासन प्रशासन को इसका अंजाम भुगतना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post