Skip to main content

सी०एस०आर० अन्तर्गत "लूलू ग्रुप इन्टरनेशनल" द्वारा एल0ई0डी0 एवं बच्चों को उपयोगार्थ किट सेवन प्रदान की गई

 संवाददाता लखनऊ

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सम्बन्धी सेवाएं प्रदान किये जाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र एक महत्वपूर्ण इकाई है। केन्द्रों के माध्यम से 05 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को समुचित पोषण, स्वास्थ्य एवं समग्र विकास के लिए विभाग द्वारा अनुपूरक पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, स्वास्थ्य शिक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा एवं संदर्भन सेवायें प्रदान की जाती हैं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों हेतु संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही बाल मैत्री भवन एवं आधारभूत संरचनाओं के निरन्तर सुदृढीकरण आवश्यकता होती है। प्रदेश में कुल 1,89,021 केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों पर 3-6 वर्ष के 50 लाख बच्चे पंजीकृत हैं।केन्द्रों के सौन्दर्यीकरण कराने के साथ ही बच्चों के उपयोगार्थ रिसोर्स मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए विभागीय बजट के साथ साथ जनपद स्तर पर उपलब्ध मिनरल फण्ड, ग्राम निधियों, विधायक निधियों, सांसद निधियों एवं सी०एस०आर० आदि का उपयोग करते हुए निरन्तर बच्चों के उपयोगार्थ प्री स्कूल किट खिलौने एवं अन्य आउट डोर मैटेरियल आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में सी०एस०आर० अन्तर्गत "लूलू ग्रुप इन्टरनेशनल" द्वारा प्रदेश के कुल 06 जनपदों के 47 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के उपयोगार्थ शालापूर्व शिक्षा सम्बन्धी कुल 37 आइटम की किट उपलब्ध करायी गयी है। उक्त के अतिरिक्त जनपद लखनऊ के आलमबाग परियोजना अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र बूचड मोहाल का अपग्रेशन कराते हुए वहाँ भी एल0ई0डी0 एवं बच्चों के उपयोगार्थ किट उपलब्ध करायी गयी है। किट में डा० सेट, एनीमल सेंट कारपेन्टर सेट, बिल्डिंग ब्लॉक, पजेल्स आदि के साथ ही आकर्षक लो हाइट टेबल, फोम मैट एवं स्लाइड है। बेबी रानी मौर्य,  मंत्री, महिला एवं बाल विकास द्वारा निदेशक आई०सी०डी० एस० एवं लू लू ग्रुप के अधिकारियों की उपस्थिति में बूचड मोहाल केन्द्र पर आंगनबाडी कायमकत्र धनदेवी को किट सौंपी गयी,इसके साथ मंत्री द्वारा जनपद को भेजी जाने वाली किट के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सम्बन्धित जनपद के लिए रवाना किया गया।  मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था के इस कार्य का दिल से स्वागत करते हुए अन्य उद्यमियों को भी इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु अपील की गयी। मंत्री द्वारा बच्चों से केन्द्र पर करायी जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। सरनीत कौर निदेशक आई०सी०डी० एस० द्वारा आंगनबाडी कायाकल्प के तहत जनपदों में किये जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों को मूल आधारभूत सुविधाओं यथा
पेयजल, शौचालय एवं विद्युतीकरण आदि से संतृप्त कराते हुए केन्द्रों पर पढ़ाई का बेहतर सहॉल विकसित
किया जा रहा है, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्रों पर "पोषण भी पढ़ाई की संकल्पना फलीभूत हो सके। लू लू ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन एवं जी०एम० लीजो जौस द्वारा संयुक्त गेम्स के लिए भारत का पसंदीदा ऑनलाइन 100 आरएस इंस्टेंट सी को शभानी दिनों में एक भावन तानातरण प्राप्त होने में उनके भीखने और समझने की क्षमता मेंबच्चों से केन्द्र पर करायी जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। सरनीत कौर निदेशक आई०सी०डी०एस० द्वारा आंगनबाड़ी कायाकल्प के तहत जनपदों में किये जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को मूल आधारभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय एवं विद्युतीकरण आदि से संतृप्त कराते हुए केन्द्रों पर पढ़ाई का बेहतर महौल विकसित किया जा रहा है, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्रों पर "पोषण भी पढ़ाई" की संकल्पना फलीभूत हो सके। लूलू ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर  जयकुमार गंगाधरन एवं जी०एम० लीजो जोस द्वारा संयुक्त रूप से यह अवगत कराया गया कि संस्थान अपने वाणिज्यिक गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। अपने स्तर से विगत वर्षों में शासन को उपलब्ध कराये गये सहयोग की जानकारी हुए यह बताया गया कि बच्चे देश का भविष्य है छोटे बच्चों को शुरुआती दिनों में एक सुखद वातावरण प्राप्त होने से उनके सीखने और समझने की क्षमता में वृद्धि होती है। बच्चों के समग्र विकास को प्राप्त करने के दृष्टिकोण से ई०सी०सी०ई की किट 47 केन्द्रों को दी गयी है। भविष्य में संस्थान अन्य केन्द्रों को भी सहयोग प्रदान करने के लिए रणनीति बनाएगा। कार्यक्रम में
उपनिदेशक  जफर खाँ, वैजू गंगाधरन, एडमिन मैनेजर, सिब्तैन हुसैन, पी०आर० हेड,
लूलू मॉल सहित जनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी  राजेश कुमार एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमान्त उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।