संवाददाता लखनऊ।
श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में आज दिनांक 27/10/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना व IQAC SGNGDC के तत्वधान में "मतदाता बनाने के लिए चुनाव आयोग के पुनरीक्षण अभियान" के अंतर्गत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में आज से महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश "मतदाता लिस्ट का पुनरीक्षण" करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 175 कैंट विधान सभा लखनऊ व SDM सुश्री फाल्गुनी सिंह व नंद कुमार विकास खंड अधिकारी व उनकी समस्त टीम थीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग ने अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।मुख्य अतिथि ने मतदाता बनने के नियमों, ऑफलाइन और ऑनलाइन रूप में www.eic.gov.in में अपना पंजीकरण करने की प्रक्रिया से छात्राओं को अवगत कराया, मतदाता सूची में नाम न होना व उसमे बदलाव करने के बारे में बताया व नए मतदाता बनने के लिए प्रोत्साहित किया। आज महाविद्यालय में मतदाता लिस्ट का प्रकाशन भाग संख्या 231 से 239 तक के पांच BLO द्वारा किया गया। 4, 5, 25, 26 नवंबर व 2,3 दिसंबर को महाविद्यालय में मतदाता बूथ लगेगा। जिन लोगो को वोटर आईडी में अपना नाम दर्ज करवाना हो वो करवा सकता है। समस्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग व NSS की चारों इकाइयों के समस्त कार्यक्रम अधिकारियों डॉ रंजीत कौर, डॉ पूजा सिंह, डॉ दिव्या प्रजापति, डॉ कीर्ति पटेल के निर्देशन में किया गया।
0 Comments