श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को SIFPSA के Youth Councelling Center और NSS के तत्वधान मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया...
संवाददाता /लखनऊ
इस कार्यशाला का "छात्राओं में स्वास्थ्य व सरकार की स्वास्थ्य नीतियों के प्रति जागरूकता" था। इस कार्यशाला में लोकबंधु अस्पताल लखनऊ के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अजय शंकर त्रिपाठी के मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यशाला में सर्वप्रथम मां सरस्वती के माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग द्वारा मुख्य वक्ता को पुष्प गुच्छ दिया गया। प्राचार्या द्वारा इस कार्यशाला के मुख्य विषय पर छात्राओं को अपने आस पास गली मुहल्ले में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया और बताया कि वो जरा सा भी किसी बीमारी के लक्षण दिखे तो सीधे आप अस्पताल में जाए और डॉक्टर की सलाह लें। डॉक्टर अजय शंकर जी ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए श्री अन्न को लेने की सलाह दी। हाइपर टेंशन को कम करने के लिए चाय, बाहर का खाना न खाने की सलाह दी। जब भी बीमारी हो तो डॉक्टर के पास जाए। सुबह जल्दी उठना और योग और प्राणायाम करने पर बल दिया। उनके अनुसार मैदा, चीनी, चावल, नमक को कम खाए जिससे बीपी, शुगर कम होगा।इस समय डेंगू व मच्छर जनित बीमारियों से कैसे बचाव किया जाए, इस पर भी प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता ने रक्त दान के लिए बताया कि छात्राओं की उम्र18 साल से ऊपर , वजन 45 किलो से ऊपर होना चाहिए। इस कार्यशाला में लगभग 630 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। सम्पूर्ण कार्यशाला का आयोजन व निर्देशन प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग, SIFPSA की नोडल ऑफिसर डॉ दिव्या प्रजापति,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूजा सिंह, डॉ रंजीत कौर व डॉ कीर्ति पटेल के निर्देशन में संभव हुआ।
...
श्रीश्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को SIFPSA के Youth Councelling Center और NSS के तत्वधान मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
Comments
Post a Comment