ईपीएस-95 पेंशनर्स ने रक्षामंत्री को ज्ञापन सौंप कर अविलम्ब पेंशन बढ़ोतरी की मांग की

 संवाददाता


लखनऊ 29 अक्टूबर ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर न्यूनतम पेंशन बढ़ाने व  फ्री मेडिकल सुविधा की मांग की।  पेंशनरों ने उन्हें अवगत कराया कि मध्य प्रदेश राजस्थान में जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं वहां लाखों ईपीएस-95 पेंशनर्स है।  पेंशन में बढ़ोतरी न होने से उनमें रोष व्याप्त है जिसका असर चुनाव पर भी दिखेगा ।  इसलिए इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।  रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया की पेंशन बढ़ोतरी और फ्री मेडिकल सुविधाके मुद्दे पर वह श्रम मंत्री से अविलम्ब बात कर ठोस कार्रवाई कराएंगे । समिति के प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री राजीव भटनागर राष्ट्रीय सचिव, राजशेखर नागर  प्रांतीय महामंत्री, उमाकांत सिंह राज्य समन्वयक , दिलीप पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष, जयराम वर्मा व संजय मिश्रा शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post