इनर व्हील क्लब आॅफ लखनऊ ट्रांस गोमती के मेंबर्स द्वारा डांडिया डांस एवं करवा चौथ का सेलिब्रेशन किया गया

 संवाददाता लखनऊ


 इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ट्रांस गोमती के मेंबर्स द्वारा डांडिया डांस एवं करवा चौथ क्वीन सेलिब्रेशन का कार्यक्रम होटल सेलवेट में रखा गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नम्रता पाठक पत्नी शबृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री एवं संयुक्ता भाटिया पूर्व महापौर लखनऊ की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में इनर व्हील क्वीन का अवार्ड नवीन भसीन तथा  करवा चौथ क्वीन अलका  यादव ,एवं रनर उप रिंकी वर्मा को दिया गया । इसके अलावा बहुत सारे गेम्स वगैरा थे उनमें भी लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ट्रांस गोमती की चार्ट प्रेसिडेंट रीता मित्तल,अध्यक्ष  राखी सिंगल, महामंत्री रितु द्वेदी , कोषाध्यक्ष शिखा गोयल एवं सदस्य इसमें ममता सिंनहा,रितु सिंगल , कल्पना साहू , रेनू सिंनहा ,ममता वैश्य, डॉ शैली महाजन ,  उपस्थित रहे ।क्रयाक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा तथा गणेश जी के  वंदना डांस द्वारा शुरू किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post