Skip to main content

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रातः आलमबाग गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका और संगत में बैठकर गुरु वाणी और शबद कीर्तन सुना

...
संवाददाता/लखनऊ 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रातः आलमबाग गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका साथ में
 लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब ज्ञान और करुणा भाव का ऐसा सागर हैं जिसमें गोते लगाकर हर व्यक्ति सही राह प्राप्त कर सकता है। इसमें दिया गया ज्ञान, समय और सीमाओं के बंधन से मुक्त है। निस्वार्थ सेवा शांति और बंधुत्व का संदेश देने वाले श्री गुरु ग्रंथ साहब केवल सिख समाज के लिए ही नहीं बल्कि हर भारतीय समाज के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है, श्रद्धा के पात्र हैं। श्री गुरु नानक जी सामाजिक समरसता के लिए दया, संतोष और त्याग को आधार बनाकर एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जो जात-पात ऊंच नीच से ऊपर उठकर और सब की बड़ाई और भलाई के लिए किए जाने वाले कार्यों पर विश्वास करते थे। इतिहास साक्षी है कि सबकी भलाई का ज्ञान देने वाले धर्म की रक्षा के लिए एक बार नहीं बल्कि अगणित बार अतुलनी साहस का परिचय दिया है । भारत और भारतवर्षियों की रक्षा करना, सुरक्षा करना हमारा परम धर्म है। गुरु नानक देव जी ने भी हमें यही प्रेरणा दी है। गुरु साहिबान की प्रेरणा के आगे गुरु के प्रति गहरी हमारी आस्था है। कौन भूल सकता है कि सिख समाज के वीर पूर्वजो ने जिन्होंने अपनी वीरता और साहस से अफगानिस्तान तक झंडा फहराया था, कौन भूल सकता है राजा रणवीर सिंह जी को जिन्होंने हरविंदर साहिब पर स्वर्ण चक्र लगवाने के साथ ही काशी में भी बाबा विश्वनाथ के मंदिर पर सोने का छत्र लगवाया था। लेकिन बाद में काशी विश्वनाथ का छत्र लूट लिया गया । मैं मानता हूं कि अमृतसर के मंदिर का स्वर्ण छत्र आज भी भारतीय संस्कृति की स्वर्णिम समय की याद दिलाता है जिसकी रक्षा के लिए पंजाब की धरती और खालसा पंथ ने महान बलिदान किए है। साथियों सिख समाज सनातन धर्म की रक्षा के लिए भी बहुत कार्य किया है यदि मैं उनका सब की चर्चा करूंगा तो लंबा समय लगेगा। श्री राम जन्मभूमि के लिए भी सिख समाज के योगदान कोई भूल नहीं सकता है। राम जन्मभूमि के लिए सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1 दिसंबर 1858 की पुलिस एफआईआर के अनुसार निहत्थे सिखों ने गुरु गोविंद सिंह जी की जय जयकार करते हुए परिसर पर कब्जा किया था और पूरे मंदिर परिसर में राम-राम लिख दिया था। इस तथ्य के अनुसार यह आंदोलन भी सिखों से ही आरंभ होता है। आज के जमाने में सब हक की बात ज्यादा करते हैं और देने की बात कम करते हैं परंतु यदि कोई कौम ऐसी है जिसके द्वारा देश के लिए कुर्बान हुए लोग और सेना में जिनका प्रतिशत उनकी जनसंख्या के प्रतिशत से कहीं ज्यादा है तो वह केवल और केवल सिख समुदाय है। यह बात मैं उनको भी बताना चाहता हूं जो यह पूछना चाहते हैं कि सिख समाज का क्या योगदान है। स्वतंत्रता संग्राम में भी सिख समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। मैं पूछना चाहता हूं ऐसे लोगों से की क्या गुरु गोविंद सिंह जी का और उनके खालसाओं का बलिदान इसका हिस्सा नहीं है ? तेग बहादुर जी का बलिदान जिसके लिए कहा जाता है कि जिन्होंने अपना शीश कटा दिया पर भारत का शीश नहीं झुकने दिया।

 सिख रेजीमेंट के इतिहास से भी मैं अच्छी तरह से परिचित हूं मैं जब भी अपने सेना के जवानों के बीच जाता हूं जब यह नारा दिया जाता है, "जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल" उनके साथ कर मिलकर बोलते हुए जो आनंद की प्राप्ति होती है वह मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान दिवस को "वीर बाल दिवस" के रूप में पूरे देश में मनाने का फैसला किया है और पूरे देश में मनाया जाता है। भारतीय समाज में सिख समाज ने जो योगदान दिया है यह देश किसी भी सूरत में नहीं भूल सकता है। नए भारत के निर्माण में भी सिख समाज की बहुत प्रभावी भूमिका है।

आलमबाग गुरुद्वारा समिति अध्यक्ष निर्मल सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी महासचिव , लखविन्दर सिंह नगर मंत्री, परविन्दर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, राजेन्द्र सिंह लकी बग्गा , गुरजीत सिंह छाबड़ा , त्रिलोक सिंह ,अरविन्दर सिंह कोहली , कपिल सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे।समिति द्वारा रक्षामंत्री को सरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया गया।
कोषाध्यक्ष हेमंत दयाल,मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य,पीयूष दीवान, पार्षद संध्या मिश्रा गिरीश मिश्रा, जसकरण कोहली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।