Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तपोवन भारतीय संस्कृति की जड़ों से जोड़कर युवाओं के समग्र विकास की ओर है अग्रसर 
...
 संवाददाता 
लखनऊ ।
तपोवन संगठन जो युवाओं के समग्र विकास एवं विकास की उस धारा को जो भारतीय संस्कृति की विशाल जड़ों से जुड़ी हो तपोवन का मानना है कि सभ्यता का पेड़ तभी मजबूत हो सकता है जब उसकी संस्कृति की जड़ें मजबूत हो।
 और युवा ही जीवन अवस्था का ऐसा पड़ाव होता है जो किसी भी देश को विकसित और महान बन सकता है।
  तपोवन इसी दशा में युवाओं के समग्र विकास की ओर अग्रसर है इसी क्रम हमने अपने कार्यों को विभाजित किया है जैसे
 शिक्षा संबंधी, संस्कृतिक,क्रीणा सम्बन्धी , स्नातक संबंधी परामर्श शिविर, मध्यवर्ती संबंधी परामर्श शिविर, व्यावसायिक शिक्षा संबंधी परामर्श शिविर, भारत की महान विभूतियों के सम्यक शास्त्रार्थ एवं निबन्ध प्रतियोगिता,काव्य गोष्ठी नवीन कवियों द्वारा, नवरात्री एवं दिवाली महोत्सव, अंतर विद्यालय, अंतर विश्वविद्यालय, आई के मेमोरियल, हेरिटेज कप,डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल, फुटबॉल
 में अंतर विद्यालय, अंतर विश्वविद्यालय, बाबू हरिहर सिंह मेमोरियल इसके अतिरिक्त बहुत सी कार्यशालाएं सेमिनासर्स एवं अन्य कोचिंग कैंपों का भी आयोजन किया जाता है जिससे हम अपने इस प्रयास की ओर अग्रसर हो सके। इस कार्यक्रम में विराट सिंह (अध्यक्ष) उपाध्यक्ष मुख्य प्रवक्ता शिवमोहन शर्मा, कुमार संभव, आकाश कुमार यादव,यादव सलीम फैसल,आशीष कुमार,विकास तिवारी,आकाश दीक्षित,हस्सान मिर्जा,अरबाज, शैलेंद्र, विश्वदीप आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments