उ.प्र.नवयुवक वाल्मीकि चेतना सभा द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती का हुआ आयोजन

 संवाददाता लखनऊ

उत्तर प्रदेश नवयुवक वाल्मीकि चेतना सभा द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती का हुआ आयोजन इस अवसर पर रविदास मेहरोत्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री उ.प्र.,पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, मुकेश शुक्ला आयोजक विजय वाल्मीकि सहित अन्य पदाधिकारी व भक्त मौजूद रहे। इस अवसर पर संगठन द्वारा फल वितरण, हलुवे का वितरण किया गया कुछ महिलाओं को साड़ी व शाल का वितरण भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post