महायज्ञ के बाद बंद हुए मंदिर के कपाट

 संवाददाता /लखनऊ

प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र से सीख लेने की जरूरत :  एसआर शर्मा
लखनऊ। गोमती तट स्थित श्याम मंदिर प्रभु श्रीराम जी के मंदिर नव निर्माण के अंतर्गत मनाए जा रहै आनंदोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित  श्री रामार्चन महायज्ञ/ श्री राम कथा के दौरान शनिवार को गोमती बेदी पूजन के साथ हवनकुंड में आहुति डाल महायज्ञ किया गया। कार्यक्रम में विचारक हिंदुत्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस पी आई महासंघ डॉ0 एस आर शर्मा ने कहा कि भगवान राम ने धर्म पर चलने व मर्यादा में रहने की शिक्षा दी। उनके जीवन चरित्र को याद कर मन आनंदविभोर हो जाता है कथा व्यास अमरेश्वरा नंद जी ने बताया कि शनिवार की रात में लगने वाले चंद्र ग्रहण  के कारण दोपहर  से सूतक लगने के कारण शाम के वक्त मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। जिस कारण शाम की कथा को विराम दिया गया। उहोने बताया कि रविवार को पूर्ण आहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा। शाम के वक्त भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post