म बिटिया फाउंडेसन ने की विवाह पूर्व सभी जोड़ो की प्री वेंडिंग शूट

 लखनऊ/संवाददाता 

लखनऊ। बिटिया फाउंडेसन द्वारा 25 नवंबर को होने वाले 21  वर वधु का सामूहिक विवाह मे विवाह से पूर्व शनिवार को सभी जोड़ो का प्री वेडिंग शूट कराया गया।मुख्य सयोजक मनीष गुप्ता ने बताया कि सामूहिक विवाह मे यह पहला मौका है कि  सभी जोड़ो का प्री वेडिंग शूट कराया गया है। बिटिया फाउंडेसन के द्वारा सामूहिक विवाह मे विवाह के पूर्व सभी 21 वर वधु को पहले श्री मनकामेश्वर मंदिर मे पूजन अर्चन कर आहुति दिलाई गयी। बाद में विभिन्न  पार्क, गोमती पुल एवं सहर की पहचान घोड़ा थांगा, रिक्सा,नाँव सहित सहर के मोहक  सुंदर स्थानों पर सभी 21 जोड़ो का फोटो वीडियो शूट करवाया गया। आगामी 18 अक्टूबर को जेसी गेस्ट हॉउस निरालानगर मे सभी जोड़ो की सामूहिक सगाई,गोदभराई,तिलक संपन्न कराया जाएगा।25 नवम्बर 2023 को लखनऊ के निरालानगर डालीगंज स्थित  रामाधीन सिंह लॉन मे सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post