संवाददाता लखनऊ
समाजवादी मजदूर सभा उत्तर प्रदेश कमेठी की मासिक बैठक जन नायक कर्पूरी ठाकुर कामन हाल दारूलशफा विधायक निवास लखनऊ में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष धनीलाल 'श्रमिक' तथा संचालन चौ० चन्द्रपाल सिंह ने किया।बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार तथा श्रमिकों के समस्याओं विधिवत चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने मजदूरों के 13 सूत्रीय मांगों को पेश करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार श्रमिकों का शोषण कर रही है तथा अपने पूंजीपति मित्रों के हितों को देखते हुए नये लेबर कोड बिल पारित किया है। नया लेबर कोड बिल में मजदूर हितों की अनदेखी है।अतः इसे रद्द किया जाये प्रदेश अध्यक्ष धनलाल 'श्रमिक' ने मजदूरों के प्रमुख मांगों को वर्तमान सरकार से मजदूर हितों को देखते हुए लागू करने की मांग की।
0 Comments