संवाददाता लखनऊ
लखनऊ-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, उत्तर प्रदेश पूर्वी द्वारा एक वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बाल सदन, मोतीनगर, लखनऊ में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश श्रीवास्तव प्रवक्ता भाजपा थे। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक हृदय नारायन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव व वैवाहिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर.पी. सक्सेना मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में शादी योग्य युवक युवतियों व उनके परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया। इस परिचय सम्मेलन में 18 युवक युवतियों के वैवाहिक सम्बन्ध निश्चित हुए। यह तय किया गया कि शीघ्र ही एक समारोह का आयोजन करके इनके विवाह कराये जायेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने इस तरह का आयोजन हर वर्ष करने का निर्णय लिया है ताकि समाज के युवक-युवतियों के वैवाहिक सम्बन्ध तय करने में माता-पिता को सुविधा हो सके।कायस्थों की यह संस्था वर्ष 1887 से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है तथा इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष में भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद भी रहे हैं के कायस्थ समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहा है।
0 Comments