Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिव्या प्रेम सेवा मिशन न्यास द्वारा विश्व के सबसे बड़े महानाट्य जाणता राजा का होगा आयोजन

  संवाददाता :लखनऊ


लखनऊ-दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास एक स्वैच्छिक सेवा संगठन है जो हरिद्वार में कुष्ठ पीड़ित, अनाथ, असहाय, निराश्रित लोगों के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के अनेक प्रकल्पों का संचालन निःशुल्क रूप से करता है। समाज के सहयोग से विगत 27 वर्षों से निरन्तर कर रहा है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा 26 से 31अक्टूबर तक हिंदवी स्वराज्य स्थापना के 350वें वर्ष पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व के सबसे बड़े महानाट्य 'जाणता राजा' का आयोजन लखनऊ, के जनेश्वर मिश्र पार्क में किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता का आज  25 अक्टूबर 2023 को जाणता राजा कार्यक्रम स्थल, जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित की गयीं।प्रेस वार्ता को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम जाणता राजा आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश दयाल, जाणता राजा आयोजन समिति के प्रभारी  कामेश्वर सिंह, सेवा मिशन के संयोजक  संजय चतुर्वेदी ने सम्बोधित किया।दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम  ने कहा कि इस महानाट्य को आयोजित करने का निर्णय दो सात्विक उद्देश्यों के लिए किया गया है पहला यह कि वर्तमान युवा पीढ़ी के सामने एक ऐसे महान योद्धा के चरित्र की प्रस्तुति हो जिसे देखकर व समझकर युवा पीढ़ी अपने जीवन की दशा-दिशा तय कर सकें। अपनी संस्कृति एवं इतिहास अनेक वीरों की शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है परन्तु समाज के एक बड़े वर्ग को इसकी जानकारी तक नहीं है। उन्हीं वीरों में से एक हैं छत्रपति शिवाजी महाराज दूसरा पवित्र उद्देश्य यह है कि संवेदनशील समाज को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा कार्यों से जोड़ना इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिये सेवा मिशन द्वारा सवा लाख शुभचिन्तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।डॉ. आशीष गौतम  ने आगे बताया कि कार्यक्रम को सवा लाख लोगों को दिखाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये लखनऊ एवं आस पास के 40 से अधिक जिलों में संगोष्ठी एवं बैठक का आयोजन किया जा चुका है। कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग एवं हर आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हों ऐसा प्रयास किया गया है।

Post a Comment

0 Comments