Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वीरवर लक्ष्मण की नगरी से होगा काशी मथुरा और भोजशाला का जय घोष

 संवाददाता

लखनऊ-आगामी 29 अक्टूबर को जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा लखनऊ में आयोजित होने वाले वृहद बौद्धिक सम्मेलन एवं ज्ञानवापी मंदिर मॉडल व प्रतीक चिन्हों की प्रदर्शनी को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को वरिष्ठ अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री एवं जन उद्घोष सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने सम्बोधित किया। अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री एवं कुलदीप तिवारी ज्ञानवापी, भोजशाला (म.प्र.), तथा मथुरा के मामलों में वादी के रूप में प्रमुख भूमिका में हैं। बनारस से आये श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के प्रबंध ट्रस्टी एवं ज्ञानवापी व मथुरा मामले में सह वादी डॉ. राम प्रसाद सिंह एवं संजीव त्रिपाठी भी प्रेस वार्ता में सम्मिलित हुए। अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री की अयोध्या मामले में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।आयोजन की जानकारी देते हुए उक्त लोगों द्वारा बताया गया कि 29 अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम बहुत ही भव्य एवं महत्वपूर्ण होने वाला है जिसकी धमक और प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर होगा। रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि अयोध्या की लड़ाई में विजय प्राप्त हुई है अब मथुरा काशी और भोजशाला की बारी है उसके बाद एक एक करके अपने सभी धार्मिक स्थलों को विधिक माध्यम से वापस प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम संयोजक कुलदीप तिवारी ने बताया कि उक्त आयोजन में अयोध्या काशी मथुरा भोजशाला से जुड़े अधिवक्ता, वादी और आंदोलनकारियों की उपस्थिति रहेगी जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक प्रेमभूषण महाराज को ' राम रत्न' विभूषण, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रो. (डॉ.) पवन सिन्हा, अधिवक्ता हरिशंकर जैन, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य, मध्यप्रदेश से कथावाचक लक्ष्मी मणि शास्त्री, प्रसिद्ध उपन्यासकार डॉ. नीरजा माधव को 'अवध मार्तण्ड' सम्मान से विभूषित किया जायेगा। आयोजन में भारत को सांस्कृतिक आध्यात्मिक शैक्षणिक एवं विधिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर चर्चा होगी और आगे ज्ञानवापी मथुरा भोजशाला जन जागृति अभियान चलाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments