Hot Posts

6/recent/ticker-posts

20 यूपी गर्ल्स, एनसीसी बटालियन की 450 गर्ल्स कैडेटों का वार्षिक 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप हुआ आरंभ

...
संवाददाता /लखनऊ

20 यूपी गर्ल्स, एनसीसी बटालियन की 450 गर्ल्स कैडटों का वार्षिक 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप जीसीआरजी मेमोरियल ट्रस्ट बक्शी का तालाब लखनऊ में 28 नवंबर से 7 दिसंबर 2023 से आरंभ हो गया! कैडेटो का बायोमेट्रिक, डॉक्यूमेंटेशन ,कॉविड-19 का एंटीजन टेस्ट ,वेरिफिकेशन के बाद कैंप की विस्तृत जानकारी दी गई ! कैप कमांडेंट कर्नल पंकज प्रताप चौहान ने अपने कैडेट्स को समझाया कि इस 10 दिवसीय कैंप में अपने स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न सैन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण बड़े ही मुस्तैदी एवं सजग होकर सीखने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे कि वह आगे चलकर अपने साथ-साथ अपने देश एवं अपने समुदाय की उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सके l सूबेदार मेजर देवपाल सूबेदार मेजर बाल बहादुर राणा ,कैंप एज्युटेंट लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा , ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट स्तुति बाजपेई , क्वार्टर मास्टर ऑफिसर अभिलाषा, स्पोर्ट्स ऑफिसर रेनू बाफिला, सीनियर जी सी आई नंदिता , जी सी आई शालिनी, केयर टेकर रितु बाला एवं आकांक्षा दीक्षित ,थल सेना से आए प्रशिक्षक और 20 शिक्षण संस्थाओं से आए सभी कैडेटो का एनसीसी कैंप में भव्य स्वागत किया !कैंप कमांडर ने बताया लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी कैडेटो को ट्रेनिंग जिसमें वेपन हैंडलिंग, वेपन ड्रिल ,मैप रीडिंग स्किल फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट कम्युनिकेशन, लीडरशिप गेस्ट लेक्चर इवेंट्स पोस्टर मेकिंग कंपटीशन एक्टेंपोर, डिबेट एव कल्चरल जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी! इसके साथ ही साथ हथियार ड्रिल, मैप रीडिंग, दूरी की पहचान ,टेंट लगाना इत्यादि सिखाया जाएगा रात दिन के कैंप में कैडेट्स के मानसिक एवं शरीरिक विकास के लिए योग दौड़ खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments