पेंशनर 7 दिसंबर को "दिल्ली रैली" के लिए प्रदेश भर में संगठित हुए

 
संवाददाता/ लखनऊ 
लखनऊ। 21 नवम्बर। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन 7500 रू महीना, डी ए व मुफ्त चिकित्सा की मांग को लेकर पिछले 7 वर्षो से देशभर में आंदोलन किया जा रहा है । सरकार से बार बार आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक मांगों को पूरा न किए जाने से पेंशनरों में रोष व्याप्त है। सरकार की उदासीनता से आक्रोशित पेंशनरों ने 7 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली और 8 दिसंबर से जंतर-मंतर पर क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पेंशनरों को संगठित करने के लिए समिति की टीमें राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरन सिंह एवं प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी के नेतृत्व में जिसमें प्रांतीय महामंत्री राज शेखर नागर, समन्वयक वी पी मिश्रा, दिलीप पांडे, राजेश तिवारी एवं आर एन द्विवेदी शामिल हैं , ने आगरा, एटा, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली में सभाएँ करी। सभाओं में पेंशनरों को उनके अधिकारों के प्रति जाग्रत कर संगठित किया और हर पेंशनर को अपने साथ 5-5 पेंशनर दिल्ली रैली में लाने का वचन दिलाया ताकि देशभर से लाखों पेंशनर रैली में शामिल हो सके। अगले चरण में इसी प्रकार अन्य प्रमुख शहरों में सभाएँ आयोजित की जायेंगी तथा लखनऊ में सभी निगम मुख्यालयों में सम्पर्क कर कार्यरत कार्मिकों को भी आन्दोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 
राजीव भटनागर 
राष्ट्रीय सचिव।

Post a Comment

Previous Post Next Post