भाजपा महानगर, विधानसभा, शक्ति केंद्र स्तर पर करेगी वोटर चेतना अभियान

...
संवाददाता

लखनऊ। भाजपा महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में वोटर चेतना अभियान बैठक संपन्न हुई।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश कार्य समिति बैठक दिशा निर्देश अनुसार वोटर चेतना अभियान को ऊर्जा प्रदान करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने पर जोर दिया जाए, सभी वार्डो पर वोट लिस्ट में नाम जुड़वाने के साथ संसोधन के लिए कैंप लगाए जाए, वोटर चेतना महा अभियान के तहत 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी उनका नाम वोटर सूची में जुड़वाने के लिए मोहल्लो में विशेष अभियान चलेगा ।
इसी के संदर्भ में 21 नवम्बर को महानगर स्तर पर बैठक, 23 नवम्बर को सभी विधानसभाओ में बैठक, 24 नवम्बर को शक्ति केंद्र पर बैठको का आयोजन किया जाएगा। बूथ स्तर से फार्म को तय समय पर जमा कर दिया जाए। लिस्ट में मतदाताओं के नाम में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो सुधार करने का काम किया जाए। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, अभिषेक खरे, मंत्री प्रमोद,मण्डल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार, लव कुश, विशाल गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, योगेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post