Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इस्कॉन द्वारा गोपाष्टमी महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया


संवाददाता/लखनऊ 

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष कि अष्टमी को गोपाष्टमी महोत्सव मनाया जाता है l आज इस्कॉन, लखनऊ मे गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया l श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, मन्दिर अध्यक्ष द्वारा गोपाष्टमी की कथा मे बताया गया कि आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण जी मे गौ चारण लीला प्रारम्भ की थी, वह गायों के पीछे-पीछे नंगे पैर चला करते थे, जिसके कारण सम्पूर्ण वृन्दावन क्षेत्र उनके चरणों से सुशोभित हो गया l

     श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी जी ने बताया कि गाय हमारी समृद्धि का प्रतीक है, जिस घर मे गाय के लिए प्रत्येक दिवस भोजन निकाला जाता है, उस घर मे धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है, उन्होंने विशेष रूप से बयाया कि गाय के दुग्ध मे इतनी शक्ति होती है कि हमारी बुद्धि अत्यधिक प्रखर हो जाती है कि हम शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को सहजता से समझ सकते हैं, इसलिए हमें बच्चों को विशेष रूप से गाय का दुग्ध ही देना चाहिए l

       *गोपाष्टमी को गौशालाओं को दान देने का विशेष महत्त्व है, इसलिए हम सबको दान अवश्य करना चाहिए और गौशाला एवं गौ संरक्षण मे अपना योगदान देना चाहिए l
      अंत मे मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने सभी को गोपाष्टमी की शुभकामनाये देते हुए उपस्थित पत्रकार एवं छायाकार (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) बन्धुओं को उनके सतत सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। 

Post a Comment

0 Comments