Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरुद्वारा सदर में सिखों के चौथे गुरु साहिब श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष दीवान का आयोजन किया गया

...
संवाददाता/लखनऊ 

  विशेष दीवान में प्रमुख रूप से भाई स्वरूप सिंह जी हजूरी रागी तख्त श्री दरबार साहब श्री अमृतसर द्वारा शिरकत की गई हेड ग्रंथी ज्ञानी हरविंदर सिंह जी द्वारा गुरु रामदास जी के जीवन पर कथा की गई गुरु रामदास रखो शरणाई का कीर्तन गायन कर भाई स्वरूप एवं उनके सहयोगियों ने श्रद्धालुओं को आत्म विभोर कर दिया।
 गुरुद्वारे के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी Mata अवगत कराया की गुरु रामदास जी महाराज का जन्म 1534 अक्टूबर के महीने में हुआ इनके द्वारा श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर के सृजन का कार्य इनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य है सरोवर साहब बनाने का कार्य इनके कार्यकाल में हुआ अमृतसर उनके कार्यकाल में सबसे बड़े वाणिज्य का केंद्र बना । 
सिखों की विवाह की पद्धति आनंद कराज जिसमें चार लावा होती है उनकी रचना इनके द्वारा की गई जो सुही राग में है स तेजपाल सिंह रोमी ने अवगत कराया की 700 से अधिक लोगों ने लंगर ग्रहण किया एवं इस उपलक्ष में अपोलो हॉस्पिटल द्वारा एवं गुर हर राय डायग्नोस्टिक द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार इंदर सिंह उपाध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह जी सरदार कुलबीर सिंह कोहली जी सरदार इंद्रजीत सिंह खालसा जी सरदार परमजीत सिंह लाली स नरेन्द्र सिंह आदि सम्मानित सदस्यों उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments