Hot Posts

6/recent/ticker-posts

 नव वर्ष के आगमन दिवस पर रात्रि 10:00 बजे विशेष दीवान ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू नानक देव जी नाका हिण्डोला,लखनऊ में सजाया गया।

 
...
संवाददाता। लखनऊ 

 गुरुद्वारा साहिब के दरबार हाल को फूलों एवं बिजली की झालरों से बड़ी खूबसूरती से सजाया गया। सिमरन साधना परिवार एवं गुरमति संगीत अकेडमी के बच्चों ने शबद कीर्तन गायन किया उसके उपरान्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने नव वर्ष पर गुरमत विचार द्वारा व्याख्यान किया। हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने शबद कीर्तन गायन एवं ”वाहिगुरु” का नाम सिमरन करवाते हुए समूह साध संगत को नये वर्ष में प्रवेश करवाया सम्पूर्ण दरबार हाल "बोले सो निहाल सत श्री अकाल" के जैकारों से गूँज उठा उसके उपरान्त सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया। महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नव वर्ष के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में गुरमति समागम मनाया जाता है ताकि सभी लोग परमात्मा के नाम का सिमरन करते हुए नव वर्ष में प्रवेश करें।
दीवान की समाप्ति के पश्चात लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने आई साध संगतों को सम्बोधित करते हुए नव वर्ष की बधाई दी।
उसके उपरांत दशमेश सेवा सोसायटी के सदस्यों द्वारा पकौड़ों,गाजर का हलवा और केसरिया का संगतो में वितरित किया।

Post a Comment

0 Comments