लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव 2023 जादूगर सुरेश की टीम का दिखा कमाल


...
संवाददाता 
लखनऊ । अवध महोत्सव मे सुरेश जादूगर और उनकी टीम का श्रोता-दर्शकों पर छाया जादू। इसके पूर्व सांस्कृतिक सांझ का शुभारम्भ प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन.बी.सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अवध महोत्सव में आज खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी । महोत्सव में हर स्टॉल पर भारी भीड़ देखने को मिली फूड जोन में लोगों ने लाइन लगाकर खाने-पीने का लुफ्त उठाया फर्नीचर, घर की आवश्यक वस्तुएं ,रजाई, कंबल, कालीन की खूब खरीदारी हुई सभी आयु वर्ग के लोगों ने झूठों का पूरा आनंद दिखाए।
 संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह द्वारा जनमानस को वृक्ष देकर सम्मानित किया गया
जादूगर सुरेश और उसकी टीम ने जादू के एक से एक बढ़कर कर्तव्य दिखाएं सुरेश और उनकी टीम के जादू को देखकर लोग हक्का-बक्का रह गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post