No title

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे पूज्य श्री प्रेम भूषण जी के सानिध्य में 9 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
...
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे पूज्य श्री प्रेम भूषण जी के सानिध्य में 9 दिवसीय श्रीराम कथा  का शुभारंभ 
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट नर सेवा को नारायण सेवा मानकर रामराज की संकल्पना को फलीभूत करने में निरन्तर  कार्य कर रही हैं!मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के पग चिन्हों पर चलकर निरन्तर सेवा,समर्पण,सहयोग एवं त्याग के माध्यम से समाज की सेवा विभिन्न माध्यमों से कर रही है,आध्यात्मिक चेतना एवं  धार्मिक जागरण हेतु प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक परम पूज्य प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महराज के सानिध्य में नव दिवसीय श्रीराम अमृत वर्षा का आयोजन होता है उसी क्रम में इस बर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक श्रीराम कथा अमृत वर्षा का आयोजन पूज्य श्री के श्रीमुख से गोमती नगर विस्तार सीएमएस फेज 2 के बगल लखनऊ में हो रहीं है!  उक्त श्री राम कथा का शुभारम्भ  दिनाँक 17-12-23 दिन रविवार अपरान्ह 3 बजे से होगी  !आप सभी कथा का रसपान करने केलिए भारी से भरी संख्या में पधार कर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के उदेश्य को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करे! 
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राजीव मिश्रा ने श्री राम कथा 
अमृत वर्षा के कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि कथा के 9 वे दिन 25 दिसंबर की कथा भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी के नाम समर्पित होगी तथा समापन अवसर पर विशाल अटल भंडारा आयोजित होगा.22 जनवरी को प्रभु  श्रीराम अपने अयोध्या जी धाम के नव निर्मित भव्य मन्दिर के गर्भ गृह  में विराजमान होगे, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व  श्री राम अमृत वर्षा  के आयोजन  से प्रभु श्रीराम के अनुकरणीय चरित्र का चतुर्मुखी प्रसार कर रहीं है! देवाशीष देव 
मीडिया प्रभारी 
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट 7080962971
संवाददाता। लखनऊ 

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट नर सेवा को नारायण सेवा मानकर रामराज की संकल्पना को फलीभूत करने में निरन्तर कार्य कर रही हैं!मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के पग चिन्हों पर चलकर निरन्तर सेवा,समर्पण,सहयोग एवं त्याग के माध्यम से समाज की सेवा विभिन्न माध्यमों से कर रही है,आध्यात्मिक चेतना एवं धार्मिक जागरण हेतु प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक परम पूज्य प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महराज के सानिध्य में नव दिवसीय श्रीराम अमृत वर्षा का आयोजन होता है उसी क्रम में इस बर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक श्रीराम कथा अमृत वर्षा का आयोजन पूज्य श्री के श्रीमुख से गोमती नगर विस्तार सीएमएस फेज 2 के बगल लखनऊ में हो रहीं है! उक्त श्री राम कथा का शुभारम्भ दिनाँक 17-12-23 दिन रविवार अपरान्ह 3 बजे से होगी !आप सभी कथा का रसपान करने केलिए भारी से भरी संख्या में पधार कर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के उदेश्य को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करे! 
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राजीव मिश्रा ने श्री राम कथा 
अमृत वर्षा के कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि कथा के 9 वे दिन 25 दिसंबर की कथा भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी के नाम समर्पित होगी तथा समापन अवसर पर विशाल अटल भंडारा आयोजित होगा.22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने अयोध्या जी धाम के नव निर्मित भव्य मन्दिर के गर्भ गृह में विराजमान होगे, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्री राम अमृत वर्षा के आयोजन से प्रभु श्रीराम के अनुकरणीय चरित्र का चतुर्मुखी प्रसार कर रहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post