No title

19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरित होकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया
...
 संवाददाता 
लखनऊ। 
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में माई भारत*पोर्टल के माध्यम से स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ किया I इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया गया I जिसे नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने बड़ी संख्या में प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के दिशा निर्देशन में देखा और मुख्यमंत्री जी के संबोधन से प्रेरणा प्राप्त की I
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही उन्होंने विशेष रूप से युवाओं का आवाहन करते हुए उन्हें अवगत कराया कि युवाओं से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई शासन की योजनाओं की जानकारी युवाओं को होनी चाहिए और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सकारात्मक सोच का विकास करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि जब कोई व्यक्ति इस भावना से आगे बढ़ता है तो वह लंबे समय तक स्वयं समाज और देश के लिए उपयोगी हो सकता है I उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण को भी अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया, उनके अनुसार हमारी सभ्यता और संस्कृति अत्यंत प्राचीन है जो हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने में मददगार हो सकती है I हमें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रणी भूमिका निभानी होगी I जब हम जाति,मजहब, क्षेत्र, भाषा से ऊपर उठकर केवल देश पहले की भावना को सबसे ऊपर रखेंगे तो यही वास्तविक देशभक्ति होगी I 
स्वच्छता का हमें विशेष रूप से ध्यान रखना होगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है I
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में युवाओं की आकांक्षा और स्वप्न को नई उड़ान देने के लिए अपार संभावनाएं हैं I युवा अपनी क्षमता का सही प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिलाने में सक्षम हो सकते हैं I 
एक सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नए भारत का निर्माण करने की प्रेरणा देकर उन्होंने अपने संबोधन का समापन किया I
इस सजीव प्रसारण को महाविद्यालय की बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने देखा और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरित होकर सकारात्मक सोच के साथ देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया I

Post a Comment

Previous Post Next Post