उत्तर प्रदेश दिवस 2024 को भजन, लोक गायन, एकल नाटक एवं बच्चों के शानदार नृत्य से सजाया लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी ने

 ...
संवाददाता
लखनऊ। सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी के बैनर तले उत्तर प्रदेश दिवस 2024 को भव्य और पूरे जोश के साथ लखनऊ के मवैया क्षेत्र में स्थित मवैया पार्क में मनाया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच को सजाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गीता गुप्ता टीम से गायक आर जी गुप्ता ने तन में राम मन में राम भजन से करके पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया साथ ही साथ लोकगीत लखनऊ शहरवा के गजरा हो सुनाकर मिट्टी की सोंधी सोंधी खुशबू को चारों तरफ बिखेर दिया और चंदन सा बदन चंचल चितवन के साथ दिल में हो तुम आंखों में तुम गीत सुना कर मुकेश जी और बप्पी लहरी की याद को ताज़ा किया शहर की के छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बेजोड़ नृत्य प्रस्तुत करके सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध करने के साथ-साथ तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया मंच पर बेहतरीन नृत्य पेश किया वैष्णवी मिश्रा अभिनंदन रिया पीहू अंजलि आयुषी रिया और रितेश ने सभी का दिल जीत लिया वहीं कोरियोग्राफर एवं अभिनेत्री मधु सिंह ने एकल नाटक मां प्रस्तुत करके सभी को भाव विभोर कर दिया कार्यक्रम का सफल संचालन आमिर मुख़्तार ने किया,सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अपने निर्देशन से सजाया कार्यक्रम की संयोजक एवं लखनऊ कम्युनिकेशन की सचिव वरिष्ठ समाज सेविका अभिनेत्री विजयलक्ष्मी गुप्ता ने,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ कम्युनिकेशन के संस्थापक दबीर सिद्दीकी,नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवीका निशु त्यागी,अंजली गुप्ता निदेशक लक्ष्य आराध्य समाज सेवा समिति के साथ-साथ मवैया क्षेत्र के सभी गणमन हस्तियां उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post