लोहड़ी के त्योहार का आयोजन गुरुद्वारा साहिब भवन के मुख्यद्वार पर होगा

...
 संवाददाता
लखनऊ।13 जनवरी 2024 को सायं 8:00 बजे लोहड़ी के त्यौहार का विशेष आयोजन श्री गुरू सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला, लखनऊ के भवन के मुख्यद्वार पर किया गया है। 
लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने कहा कि यह त्यौहार मकर संक्रान्ति की पूर्व सन्धया पर मनाया जाता है यह एक समाजिक पर्व है लोहड़ी पंजाब की लोक संस्कृति का महत्तवपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है पंजाब में इस त्यौहार को बहुत बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। वर्ष भर इस त्यौहार का इन्तजार रहता है विशेष रूप से घर में नवविवाहिता एवं नवजात शिशु के आते ही लोहड़ी के त्यौहार की प्रतिक्षा की जाती है। ये दोनों लोहड़ी के शगुन का केन्द्र होते है। मक्के के दाने, रेवड़ी, चिड़वड़े, तिल के लडडू का प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post