...
संवाददाता। लखनऊ
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर सेक्टर एफ सुशांत गोल्फ सिटी, सुलतानपुर रोड,शहीद पथ लखनऊ में आज नित्यानंद त्रयोदशी के दिन श्री नित्यानंद प्रभुजी का आविर्भाव दिवस महामहोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया,भगवान का प्रथम पूजन व अभिषेक श्रीमान अपरिमेय श्यामदास (अध्यक्ष, इस्कॉन लखनऊ) द्वारा प्रारंभ किया गया एवं क्रमानुसार , श्री चैतन्य चरितामृत, संकीर्तन,भजन, नृत्य व भगवान की राजभोग आरती और सभी लोगोँ के लिए भोजन प्रसादम(भंडारा) संपन्न हुआ।*
*श्री श्री नित्यानंद त्रयोदशी महामहोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।*
*श्री नित्यानंद प्रभु जी के अविर्भाव महामहोत्सव पर कथा में श्रीमान श्रीकृष्ण हरिदास प्रभु जी ने बताया कि श्री निताई भगवान बलराम जी का विस्तारित अवतार है जो कलयुग में बद्ध जीवात्माओं का उद्धार करने के लिए चैतन्य महाप्रभु (श्री कृष्ण) के पार्षद के रूप में एक चक्र (बंगाल) में अवतरित हुए थे, उन्होंने सर्वत्र हरिनाम प्रचार किया, इसलिए आज नित्यानंद त्रयोदशी पर हमें उनसे प्रार्थना करनी चाहिए कि हमारा मन सदैव इनके चरणकमलों मे आसक्त रहे, जो भी भक्त नित्यानंद प्रभुजी की शरण लेता है उसको राधा कृष्ण प्रेम सरलता से प्राप्त हो जाता हैl
अंत मे श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने सभी लोगों से श्रीमद्भगवतगीता यथारूप स्वाध्याय, हरिनाम जप एवं श्री श्री राधारमण बिहारी जी की अधिक से अधिक प्रेम भाव से सेवा करने को कहा जिससे उनकी कृपा सबको प्राप्त हो।
0 Comments