...
संवाददाता। लखनऊ
ममता की पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए मिधानी ग्रुप द्वारा के संयुक्त तत्वावधान में प्रायोजित आज एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आरोग्य मेला का आयोजन गोमती नगर विस्तार के सुलभ आवास के पास किया गया जिसका शुभारंभ आज केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी एवं विधायक बी के टी आदरणीय योगेश शुक्ला जी की गरिमामई उपस्थिति एवं श्री राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कर कमलों द्वारा किया गया शिविर में इस अवसर पर सुलभ अपार्टमेंट के अध्यक्ष आदरणीय श्री सुरेन्द्र पालीवाल जी, मनोज मिश्र जी, अशोक गौतम जी, अनीता तिवारी जी, सिद्धार्थ तिवारी जी सहित अन्य वरिष्ट जन एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने नर सेवा नारायण को ही अपना उद्देश्य बना चुकी है । ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यो की सराहना लखनऊ ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जो ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से अनभिज्ञ हो। यही नही ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मिश्रा जी ने गरीबो की सेवा को ही अपना उद्देश्य बना रखा है। विधायक योगेश शुक्ला ने ट्रस्ट के बहुआयामी सेवा कार्यो की विस्तृत चर्चा करते हुए चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा को समाज के निर्बल वर्ग का जननेता बताया!
सभी चिकित्सकों को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी एवं विधायक बी के टी आदरणीय योगेश शुक्ला जी एवं श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 1276 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया I मेले में विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें 15 दिन की नि:शुल्क औषधि वितरित की गईI स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु एक संगोष्ठी की जिसमे महिलाओं में होने वाले बीमारियों कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर से बचाव और उपचार, महिलाओं में 5 साल में एक बार जांच आदि को जरूरी बताया स्वास्थ्य मेले में डाक्टरो ने जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया मेले में 500 कंबल 10 विकलांगों को ट्राई साइकिल, 10 बैसाखी एवं महिलाओं को किट वितरित की गई कार्यक्रम में हजारों की जनता मौजूद रही। यह जानकारी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा द्वारा दी गईI
0 Comments