कैथेड्रल चर्च हजरतगंज में प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन

...
 संवाददाता
लखनऊ। कैथेड्रल चर्च हजरतगंज में प्रेस वार्ता आयोजित हुई 
जिसमें ईस्टर जुलूस को लेकर व ईस्टर पर्व को लेकर बताया गया। जिसमें फादर डोनल्ड डिसूजा ने बताया कि जूलूस सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च से चलकर सेंट जोसेफ कैथेड्रल चर्च पर समाप्त होगा। एवं फादर रॉबर्ट क्वाड्रस ने इस जुलूस के बारे में संबोधित किया और इस पर्व की सारी जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया कि ये पर्व प्रभु येशु मसीह जी के उठने की खुशी में मनाया जाता है और ये भाईचारे और आनंद का पर्व है साथ ही सुनील डगलस ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद दिया और समस्त ईसाई समाज को ईस्टर की बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post