Hot Posts

6/recent/ticker-posts

1267 अभ्यर्थियों का हुआ चयन जॉब फेयर में मिली नौकरी, खिल उठे चेहरे

...
 संवाददाता
-1267 को मिला ऑफर लेटर
लखनऊ। 
एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ द्वारा आयोजित "सक्षम जॉब फेयर-2024" का उद्घाटन एस आर ग्रुप के चेयरमैन और एमएलसी पवन सिंह चौहान और अल्ट्राटेक सीमेन्ट के जॉइंट प्रेसिडेंट (टेक्निकल कोलैबोरेशन) अशोक कुमार तिवारी ने किया। जॉब फेयर में 58 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ जैसे टाटा टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, जस्ट डायल, पिडिलाइट, तनिष्क, जेसीबी, जेबीएम, हर्ष टेक्नोलॉजीज, मदरसन सूमी, ज्ञान डेयरी, आइनॉक्स सॉफ्टवेयर, बैल्को सॉफ्टवेयर दुबई, स्नो फाउंटेन, महेश नमकीन, एचइएमएस इलेक्ट्रिकल आदि ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 2051 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। आयी हुई कम्पनियों के एचआर मैनेजर और उनकी टीम ने अभ्यर्थियों का उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार विभिन्न पद पर चयन, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया। कुल 1267 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर मिला जिसमें औसतन 2.8 से 5 लाख प्रतिवर्ष का आकर्षक वेतन प्रदान किया गया।
एस आर ग्रुप के चेयरमैन और एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सभी सफल अभ्यर्थियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता कि पहली सीढ़ी है अभी और ऊपर चढ़ते जाना है, जिससे संस्थान और परिवार के नाम का यश फैले। उन्होंने यह भी कहा कि असफल अभ्यर्थी निराश और हताश न हो वे और मेहनत से अपनी तैयारी करें अगली बार उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। संस्थान के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments