...
संवाददाता। लखनऊ
स्वामी श्री हंसानंद ने बताया कि नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी पूजन के विशेष अवसर पर प्राचीन काल से चली आ रही। परंपरा के अनुसार अष्टधातु से निर्मित भगवती की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन अर्चना कर भक्तों के दर्शन हेतु प्रातः काल गर्भ ग्रह में दो दिवस के लिए स्थापित किया गया। अष्टधातु से निर्मित इस प्रतिमा का भक्तों के दर्शन हेतु चैत्र और अश्विन के नवरात्र के अष्टमी और नवमी के दिन प्राचीन काल से स्थापित किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया अष्टधातु की भगवती की प्रतिमा का उत्कर्ष अग्रवाल द्वारा अभिषेक कर स्थापना की गई जोकि विश्व में भगवती का अत्यंत ही दुर्लभ विग्रह है जो की पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व रखता है। भक्तों का मानना है कि इसके दुर्लभ दर्शन मात्र से कष्टों का हरण होता है। भगवती के इस स्वरूप के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज विशेष रूप से भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , सीतापुर पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा एवं महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने दर्शन किया। मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से विकास तिवारी, मुकुंद मिश्रा राहुल , तुषार वर्मा, देवराज सिंह, अंकित, प्रकाश ,आकाश,दीपांशु,वैभव,अमित एवं अन्य सेवक उपस्थित रहे।
0 Comments