महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लॉन्च किया लोकसभा चुनाव प्रचार गीत

...
संवाददाता। लखनऊ 
आनंद द्विवेदी ने लॉन्च किया प्रचार गीत "राजनाथ भैया को फिर से जीतायेगे, राजनाथ भैया ही फिर से आयेंगे"
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लॉन्च किया लोकसभा चुनाव प्रचार गीत

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने हलवासिया कोर्ट में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए लोकगीत गायिका वंदना मिश्रा द्वारा गीत "राजनाथ भैया को फिर से जीतायेगे है, राजनाथ भैया ही फिर से आयेंगे, बहनों करो तैयारी कमल हम खिलाएंगे" गीत का लॉन्च किया । लॉन्चिंग के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर यह चुनाव प्रचार गीत तेजी से वायरल हो रहा है इसमें बड़ी संख्या में लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे सुनकर फॉरवर्ड कर रहे हैं। नुक्कड़ सभा,चाय पर चर्चा, युवा चौपाल, मंडल स्तरीय सभाओं के साथ प्रचार वैन में गीत चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर समस्त पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष एवम विधानसभा चुनाव संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post