Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एस आर ग्लोबल स्कूल में मेधा सम्मान समारोह: उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया

...
संवाददाता। लखनऊ 
एस आर ग्लोबल स्कूल राजधानी का सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त ख्यातिलब्ध विद्यालय है जहाँ पर प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक हजारों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं | संस्थान लखनऊ की बाहरी परिधि में बक्शी का तालाब कस्बे में स्थित है, संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान (माननीय एमएलसी, उत्तर प्रदेश) के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में विद्यालय में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है और प्रति वर्ष सैकड़ो मेधावी विद्यालय के साथ साथ अपना नाम भी रोशन कर रहे हैं | उसी क्रम में आज विद्यालय प्रांगण में मेधा सम्मान समारोह 2023-24 ( योग्यता मान्यता पुरस्कार समारोह ) का आयोजन किया गया और जिस अवसर पर माननीय एमएलसी महोदय ने सभी मेधावियों को स्मृति चिन्ह व पुरुष्कार देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया | मेधा सम्मान समारोह के अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान जी उपस्थित रहे जिन्होंने सभी मेधावियों व उनके माता पिता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया | सम्मान की इसी श्रंखला में विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र करन गुप्ता, अंशित रावत या अमर सिंह को ब्रेन आई होटल, इंदिरा नगर, लखनऊ में विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में नदी सफाई नाव मॉडल बनाकर प्रस्तुत करने पर अमृता विश्व विद्यापीठम और दैनिक जागरण के सहयोग से आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रूपये 25000.00 का नगद पुरस्कार भी दिया गया | आज इस मेधा सम्मान समारोह के अवसर पर संस्थान कीकार्यकारी निदेशक मोनिका तिवारी ने सभी बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये व सभी अभिभावकों को उनके नौनिहालों की उपलब्धियों के लिए बधाई भी दी | विद्यालय के प्रिंसिपल सी के ओझा, वाईस प्रिंसिपल शालिनी श्रीवास्तव व अकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह ने सभी अभिभावाकों को यह विश्वास दिलाया कि आपने जिस सोच के साथ अपने पाल्य को हमें सौंपा है वह निश्चित रूप से सराहनीय और आपने अपने पाल्य के लिए जो सपना संजोया है उसे साकार करने में हम अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे |

Post a Comment

0 Comments