लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु मतदान के अधिकार का प्रयोग करें -पवन सिंह एमएलसी

...
संवाददाता। लखनऊ 

लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर २०/५/२४ को जानकीपुरम में मतदान कर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका अदा की।
सामान्य ,अतिसामान्य, वरिष्ठ , अतिवरिष्ठ मतदाताओं के अंदर वर्तमान सरकार के लिया लहर और मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व को पुनः मजबूती प्रदान करने की भावना को देखकर बहुत प्रसन्नता और पूर्ण विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि पुनः नरेन्द्र मोदी जी ४०० सीट लक्ष्य जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
एमएलसी पवन सिंह जी विजय मुद्रा में वोट देने के बाद अपने सभी मित्रो के साथ सभी मतदाताओं को प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post