No title

भारत तिब्बत सहयोग मंच का रजत जयंती समारोह भव्य रूप से मनाया गया
...
 संवाददाता
लखनऊ। भारत तिब्बत सहयोगी मंच का रजत जयंती समारोह भव्य रूप से मनाया गया जिसमे 
मुख्य अतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच के संस्थापक एवं मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. दिलीप अग्निहोत्री राज्य सूचना आयोग, भिक्खुशील रतन अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोधसंस्थान,संजीव जैन अयोध्या, मनोज कृष्ण श्रीवास्तव क्षेत्र संयोजक पूर्वी उप्र, के. पी. मिश्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अजय पांडे प्रान्त अध्यक्ष आदि ने दीप प्रज्जवलित कर रजत जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी वैदेही वल्लभ शरण महाराज ने किया तथा मंच का संचालन प्रांत महामंत्री अजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया मंच पर स्वागत युवा अध्यक्ष अवध प्रांत अंकुर सिंह ने किया एवं प्रांत मंत्री एवं मीडिया प्रभारी गिरिजेश जायसवाल ने स्वागत किया
डॉ इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने उद्बोधन मे समस्त कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कैलाश मानसरोवर की मुक्ति तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा जो कि मंच का मुख्य उद्देश्य था जिसका संकल्प दिलाया गया। 
उन्होंने कहा प्राणियों के अंदर सद्भावना हो हमें सबके सद्भाव की कोशिश करते रहना चाहिए
उन्होंने कहा कोविड वायरस के दौरान हिंदुस्तान में पांच वैक्सीन डेवलप करने के केंद्र थे, हमने जो वैक्सीन विकसित कि उसका सेविंग रेट 92% जहां पर अन्य तैयार की हुई विदेशी वैक्सीन का सेविंग रेट 72% रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या में जन समूह उपस्थित था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post