Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व हाइपरटेंशन डे की पूर्व संधया पर इंडियन सोसाइटी ऑफ़ हाइपरटेंशन ने की प्रेस वार्ता


-सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर अनुज माहेश्वरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉक्टर साजिद खान, ट्रेजरर डॉक्टर नर्सिंग वर्मा मौजूद रहे।
लखनऊ। दुनिया में हाइपर टेंशन के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं। हार्ट अटैक से जिन मरीजों की जान जाती है, उसमें से करीब 50 फीसदी हाइपर टेंशन के शिकार होते हैं। ये बातें बृहस्पतिवार को केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. नरसिंह वर्मा ने कही। वह हजरतगंज स्थित एक होटल में इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपर टेंशन की ओर से हुई प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि देश में करीब 30.35 फीसदी लोग उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं। शुरुआती दौर में इसका पता नहीं चल पाता, क्योंकि इसके प्रत्यक्ष लक्षण नहीं दिखाई देते। हाइपर टेंशन की जांच इ के लिए थ्री एमएम का प्लान सोसाइटी ने बनाया गया है। इसके तहत तीन माह तक अभियान चलाकर लोगों की बीपी की जांच की जाएगी। इस सर्वे के डाटा की समीक्षा करने के बाद लोगों को हाइपरटेंशन से बचाव और इलाज के बारे में जागरूक किया जाएगा
इस अवसर पर डॉक्टर अनुज महेश्वरी, डॉक्टर साजिद अंसारी, सहित अन्य हाइपरटेंशन विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments