Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर साईकिल रैली निकाली



...
संवाददाता। लखनऊ 
लखनऊ - विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के "वन्यजीव विभाग" एवं "एक पहल मुस्कराहट की" के संयुक्त तत्वावधान में जनेश्वर मिश्रा पार्क, गोमतीनगर विस्तार में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर "पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ", ऊर्जा एवं नदियों के संरक्षण के सन्देश दिये गये। विभागाध्यक्ष डॉ अमिता कनौजिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जा संरक्षण की महत्ता बढ़ती जा रही है साथ ही साथ धरती को प्रदूषण मुक्त रखने का साइकिल एक अच्छा साधन है, "एक पहल मुस्कराहट की" संस्थापक अध्यक्षा डॉ अन्जू वार्ष्णेय ने कहा कि यदि जीवन में खुशियां लानी है तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने की पहल करनी होगी, गोमती को साफ तभी रखा जा सकता है जो पूजा की सामग्री ना डालें एवं पेड़ लगाने के साथ पेड़ों को जीवित रखने का भी संकल्प लें एवं फलदार पेड़ पौधे लगाए। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के सचिव एवं मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने कहा कि साईकिल चलाने से न केवल पर्यावरण संरक्षित होता है वरन् स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। इसलिए सभी नागरिकों के लिए यह जरूरी है कि साईकिल अवश्य चलाएं और बीमारियों को दूर भगाएं। नीला जहान फाउंडेशन के अध्यक्ष जलदूत नन्द किशोर वर्मा ने दोहे - "नदियों से पानी मिले, मिले वृक्ष से सांस। जिन्दा रहना चाहते, चलो प्रकृति के पास।।" के माध्यम से प्रकृति की ओर चलने का विचार रखा। सुप्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी व भोजपुरी गायक कृष्णानंद राय ने अपने से गीत "झोला लेके जाइहा बजरिया, साफ रही गउंआ शहरिया" सन्देश का दिया। पी सी सिंह पूर्व कृषि निदेशक भी शामिल थे जो 99200 किमी साईकिल चला चुके हैं तथा शीघ्र ही एक लाख किमी के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले हैं।
इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष तथा लखनऊ जनकल्याण महासमिति के सचिव रूप कुमार शर्मा, डी. देवनाथ, विवेक, कुकरैल रनर अंगद सिंह व उनके साथ सायकिल ग्रुप के सदस्य एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के वॉलन्टियर एवं 50 से अधिक सायकिल सवारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रमाण पत्र वितरण एवं जलपान कराया गया।

Post a Comment

0 Comments