पेंशनर 31 जुलाई को जंतर मंतर पर धरना देकर सरकार को चेतायेंगे

...
 संवाददाता अमर 
लखनऊ।ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय
 महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत ने पेंशनरों को संगठित रहकर न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी हेतु देशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा ताकि सरकार से मांगे पूरी करा कर वृद्ध पेंशनरों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।उत्तर प्रदेश के
 पेंशनरों कीप्रांतीय बैठक दारुलशफा के कामन हाल में प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत महाराष्ट्र के बुलढाणा से तथा मार्गदर्शक उत्तर भारत के मुख्य समन्वयक सुरेश डंगवाल उत्तराखंड के देहरादून से पधारे,उनका माल्यार्पण कर तथा शाल पहनाकर स्वागत किया गया।डंगवाल ने पेंशन आंदोलन में अब तक हुई प्रगति पर प्रकाश डालकर हर जिले में पेंशनरों को जागृत करने को कहा और 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित धरने को सफल बनाने की अपील की।
बैठक को के एस तिवारी,पूरन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजीव भटनागर राष्ट्रीय सचिव,ओम शंकर तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष,राजशेखर नागर प्रांतीय महामंत्री, सी बी सिंह प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष,पीके श्रीवास्तव,अवनी राय, वी पी मिश्रा,उमाकांत सिंह विसेन,जयरूप सिंह परिहार, कृपा शंकर शुक्ला,अशोक यादव चंद्रशेखर पाठक,राजेश तिवारी,हनुमान सहाय,दिलीप पांडेआर एन द्विवेदी सुभाष चौबे,आनंद त्रिपाठी ,मोहम्मद अली,रामसेवक गुप्ता,हरिश्चंद्र त्रिपाठी,अशोक बाजपेई,सतीश अग्निहोत्री,आरसी त्रिवेदी,नासिर खां, ओम प्रकाश शर्मा,रवेल चंद मिश्रा,बाल मुकुंद मिश्रा,डीडी यादव,रामदरश कुरील,गीता वर्मा,सुनीता सोनकर,सुधा निगमआदि अनेक पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को मानवीय आधार पेंशनरों के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि वह पेंशनरों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के विरोध में आवाज उठाकर उन्हें न्याय दिलाना चाहिए, 31 जुलाई और 1 अगस्त को पेंशनर दिल्ली में धरना देकर सरकार को चेताएंगे।सभा का संचालन आर एन द्विवेदी ने किया
राजीव भटनागर
राष्ट्रीय सचिव।

Post a Comment

Previous Post Next Post