Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री गुरू नानक गल्र्स डिग्री कालेज(लखनऊ विश्वविद्यालय) के परिसर में  युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में स्वर्णिम अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेरे का आयोजन किया गया
...
संवाददाता। लखनऊ 
युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में  SGNGDC Job Fair 2024 का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले में लगभग 600 से अधिक अभ्यार्थियों ने शिरकत की, जिसमें उपस्थित सभी युवक-युवतियों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराये गये। महाविद्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 04 कम्पनियाँ उपस्थित हुयीं जिनमें प्रमुख रूप से YOKOHAMA TIRE, DECATHLON SPORTS INDIA, GENPACT, PRAGMATIC EDUCATIONAL SOCIETY आदि थीं। उपर्युक्त कम्पनियों द्वारा 500 से अधिक विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया तथा कई विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यााथिैयों और युवाओ के लिए यह ऐसा अवसर था कि वे योग्य कर्मचारी के रूप में कम्पनी को अपनी सेवायंे दे सके तथा आर्थिक रूप से सक्षम बन सके।
सेवायोजन एवं श्रम मंत्रालय से श्री हिमांशु सिंह भी प्रस्तुत हुए जिन्होंने युवाओं को रोजगार के लिए सरकार द्वारा बनाई गयी नीतियों से अवगत कराया और साक्षात्कार के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्री गुरू नानक गल्र्स डिग्री कालेज द्वारा आयोजित SGNGDC Job Fair 2024 वस्तुतः युवाआंे के आर्थिक स्वावलम्बन एवं उनके सुनहरे भविष्य हेतु मील का पत्थर साबित होगा। 
गत वर्ष 2023 में भी महाविद्यालय द्वारा श्रवइ थ्ंपत का आयोजन किया गया था और इसी सन्दर्भ में प्राचार्या डा0 सुरभि जी गर्ग द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि गत वर्ष तथा वर्तमान की भांति महाविद्यालय द्वारा समय-2 पर विद्याार्थियों और युवाओ के लिये रोजगार के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु विभिन्न-2 आयोजन किये जाते रहेगे। रोजगाार मेले के सफल आयोजन हेतु प्राचार्या ़द्वारा महाविद्यालय मे आने वालीे सभी कम्पनियों तथा अपने महाविद्यालय के सभी शिक्षिकाओं व विद्यार्थियो का आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

0 Comments