एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उ. प्र. टिम्बर एसोसिएशन द्वारा पौधा रोपण किया गया

...
संवाददाता। लखनऊ 
 उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और वन मंत्री श्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना जी के द्वारा की गई अपील के तहत "एक पौधा मां के नाम" अभियान की शुरुवात की गई। प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि लखनऊ, अमरोहा,मेरठ,बिजनौर,मुरादाबाद,हरदोई,अयोध्या,अंबेडकरनगर,उन्नाव,सुल्तानपुर सहित सभी जिलों के पदाधिकारियों और टिम्बर व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी प्लाईवुड, विनियर,आरा मशीन इकाई में अपनी मां के नाम से नीम,जामुन,शीशम,अमरूद सहित तमाम तरह के पौधे लगाए गए तथा साथ ही उन पौधों की रक्षा हेतु शपथ ली गई। उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के ऐशबाग स्थित प्रदेश कार्यालय में आज इसी अभियान के तहत पौधा रोपण अभियान में प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी,संरक्षक अख्तर खान,प्रदेश सचिव रूप कुमार,अयाज अहमद,अंशुल त्रिवेदी, उमरावल माल के प्रधान अविनाश कुमार सिंह,राम दयाल, कृष्णा सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post