मजलिसे अज़ा नेमत है जो कभी खत्म होने वाली नहीं है: मौलाना सय्यद राहिब हसन

संवाददाता 
लखनऊ: गोलागंज स्थित मकबरे आलिया में अंजुमने नूरे हुसैन की जानिब से आयोजित मजालिसे अज़ा को मौलाना सय्यद राहिब हसन संबोधित कर रहे हैं।
मौलाना ने कहा कि अल्लाह हर इंसान को नेमत देता है लेकिन वो नेमत वक्ति तौर पर होती है फिर अल्लाह वापस ले लेता है कोई भी नेमत हमेशा बाकी नहीं रहती है लेकिन यह मजलिसे अज़ा एक ऐसी नेमत है जो कयामत तक बाकी रहने वाली है।
मौलाना ने हजरत मोहम्मद साहब की बेटी शहजादी फातिमा ज़हरा की हदीस पढ़ते हुए कहा कि हर शिया जन्नती है क्योंकि शिया को जन्नत मे ले जाने का वादा फातिमा ने किया है।
अंत में इमाम हुसैन के बचपन के दोस्त हबीब इब्ने मज़ाहिर के मसाईब पढ़े जिसको सुन कर हर अज़ादार की आंखे नम हो गई और कोहराम मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post