No title

पर्यावरण संरक्षण में अहम साबित होने वाले पौधे रोपे जाय - प्रो. एम. पी. सिंह 
...
संवाददाता
 
-बीबीएयू में रोपे गये 100 पौधे

लखनऊ। शनिवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
 विद्यापीठ ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल 'एक वृक्ष एक छात्र ' को आगे बढ़ाते हुए पौधरोपण किया।विभिन्न
 विभागों के शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने एक वृक्ष एक छात्र व एक पेड़ माँ के नाम को समर्पित करते हुये पौधरोपण किया।विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधे जैसें वज्रदन्ती, बेल, अमरुद, आँवला, मौलश्री व नीबू इत्यादि के लगभग 100 पौधों को रोपित किए गये।वृक्षारोपण कार्यक्रम को सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो.एम.पी. सिंह के संरक्षण में किया गया।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में अहम साबित होने वाले पौधे रोपे जाने चाहिए।पौधे को रोपण करना ही नही बल्कि उसके साथ आत्मीयता व उनके संरक्षण का भी प्रार्दुभाव करना है।सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ० धीरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि धारणीय विकास के लिए सभी को प्रेरित करना है ताकि हमारे सीमित संसाधनों को भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखा जा सके।इससे विश्वविद्यालय में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने सहायता होगी।प्रो० के०एल० महावर, प्रो० शिल्पी वर्मा,शरद सोनकर, प्रो० सूरा दारापुरी, डॉ० राजश्री, डॉ० पवन चौरसिया, डॉ० मनोज कुमार, डॉ० अमित सिंह, उद्यान निरीक्षक डॉ० समीर कुमार दीक्षित समेत सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post