पुरानी पेंशन न मिलने पर राष्ट्रीय सचिव राकेश मणि पांडेय ने की प्रेस वार्ता

...
संवाददाता। लखनऊ 
राजधानी लखनऊ में राकेशमणि पाण्डेय राष्ट्रीय सचिव महामंत्री ने बुढ़ापे की लाठी को लेकर देश के हर सरकारी कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन न मिलने पर प्रेस वार्ता कर के सरकार को अवगत किया 
देश के मजदूरी और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के अतिरिक्त कुछ भी स्वीकार नहीं राकेशमणि पाण्डेय
हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि देश के कर्मचारियों को मजदूरों को पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर चलाये जाने वाले अन्दोलन को आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह आन्दोलन पुरानी पेंशन योजना को हूबहू लागू होने तक चलाया जाता रहेगा।
राकेशमणि पाण्डये ने कहा कि सरकार को भारत वर्ष में स्थित कर्मचारियों, मजदूरो, सरकारी कर्मचारियों, निगमो और केन्द्र के कर्मचारियों और स्वायत कर्मचारियों पर एक समान और पुरानी पेंशन योजना लागू की जानी चाहिए। उन्होने यह भी मांग की देश की प्रगति में अपना योगदान देने वाले निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और मजदूरों
को भी न्यूनतम रू0 7500/- पेंशन भविष्यनिधि संगठन के माध्यम से लागू किया जाना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post