मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा

संवाददाता।
-पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को समयबद्ध तरीके से छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश 
-कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से पिछड़े वर्ग के लोगों को रोजगार व स्वरोज़गार से जोड़ा जाए 
लखनऊ। 13 अगस्त 2024: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री
 (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को समयबद्ध तरीके से छात्रवृत्ति प्रदान करने और शादी अनुदान योजना के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने पर जोर दिया।

मंत्री कश्यप ने निर्देश दिए कि विभागों के रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जिन पदों पर अन्य विभागों के माध्यम से नियुक्तियां होनी हैं, उन मामलों में पत्राचार कर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए। 

बैठक में मंत्री ने पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उच्च मानकों वाली संस्थाओं के चयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे। इसके साथ ही, कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं द्वारा रोजगार या स्वरोजगार प्राप्त करने के आंकड़े तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि योजना की प्रभावशीलता का सही आकलन किया जा सके।

दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए मंत्री कश्यप ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए इनके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, शादी प्रोत्साहन, दुकान निर्माण, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण जैसी योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दिव्यांगजन के लिए संचालित स्कूलों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने और उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने पर बल दिया, ताकि दिव्यांगजन रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। मंत्री ने विशेष रोजगार मेलों के आयोजन की भी बात कही, जिसके लिए राज्य निधि का उपयोग किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post