...
संवाददाता।
गणतंत्र दिवस परेड –2025 हेतु ड्रिल कैडेट्स का चयन 67 यूपी बटालियन एनसीसी में हुआ संपन्न
-सर्वश्रेष्ठ कैडेट 15 नवम्बर को गाजियाबाद में होंगे फाइनल
लखनऊ। नई दिल्ली में राजपथ पर होने वाली 26 जनवरी की परेड के लिए उत्तर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर है। एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के सभी 11 ग्रुप मुख्यालयों को उक्त परेड हेतु श्रेष्ठ कैडेट्स का चयन करने तथा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने का आदेश अतिरिक्त महानिदेशक उत्तर प्रदेश निदेशालय राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा दिया गया है। इसी परिपेक्ष्य में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के सभी 10 एनसीसी यूनिटों से परेड के लिए कैडेट्स के चयन और प्रशिक्षण की प्रक्रिया 67 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा प्रारंभ हो चुकी है जिसकी जिम्मेदारी इस बटालियन को ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने दिया है। सभी 10 एनसीसी यूनिटों से लगभग 70 कैडेट्स का चयन ड्रिल परेड के लिए हुआ था। 67 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने शनिवार को चुने गए कैडेट्स में से 35 श्रेष्ठ कैडेट्स का चयन किया। कमान अधिकारी द्वारा चयनित कैडेट्स की ट्रेनिंग होगी और फिर 15 नवम्बर को गाजियाबाद ग्रुप मुख्यालय द्वारा में अंतिम चयन हेतु के लिए सर्वश्रेष्ठ 19 कैडेट्स को भेजा जाएगा।
कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि नई दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की परेड को देश विदेश में बहुत ही सराहनीय नजरों से देखा जाता है। परेड में एनसीसी निदेशालय यूपी के नेवल विंग, आर्मी विंग और एयरफोर्स विंग के चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ गर्ल्स व ब्यॉज़ कैडेट्स अपना बेस्ट ड्रिल प्रदर्शन करने के तैयारियां कर रहे हैं। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
0 Comments