...
संवाददाता
लखनऊ । युवा सशक्तिकरण संस्थान द्वारा प्रेस वार्ता में पूर्व आयोजित प्रोग्राम (2022 स्किल स्पार्क) (डिजिटल इम्पोवरमेंट प्रोग्राम) एवं
(रोज़गार ट्रेनिंग) के विषय में चर्चा की गयी। संस्थान प्रबंधक फ़रज़ाना खान ने बताया कि संस्था देश के युवाओं के लिए रोज़गार से संबंधित कई नई और आधुनिक ट्रेनिंग शुरू कर रही है जिससे देश के युवाओं की बेरोज़गारी की समस्या का समाधान होगा एवं लोग ज़्यादा से ज़्यादा सिक्षित होंगे। संस्थान प्रबंध निर्देशक फरजाना खान ने कहा की युवासशक्तिकरण संस्थान युवाओं और महिलाओं के शेक्षिक, आर्थिक एवं रोज़गार पर सहायता एवं विकास हेतु विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। जिसमे कौशलकुंज और स्किल स्पार्क परियोजना प्रमुख है अथवा संस्थान युवाओं को रोज़गार हेतु निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। फ़रज़ाना खान ने आगे कहा कि हमारी सहयोगी संस्था ऐक्सेला कुटुंब कंपनी द्वारा इस ट्रेनिंग परियोजना में काफ़ी सहायता मिली है जिससे संस्थान का मनोबल मज़बूत हुआ है। मैं संस्थान की तरफ़ से ऐक्सेला कुटुंब के चेयरमैन किशोर गोयल का धन्यवाद करती हूँ की उन्होंने संस्था पे विश्वास किया और सस्थान की इस परियोजना को सफल बनाने में सहायता की। संस्थान की प्रबंध निर्देशक फरजाना खान ने सभी का अभिवादन करते हुए सभी पत्रकार बन्धुऔ का धन्यवाद किया।
0 Comments